नीमच।,30/04/2020,अतुल मेहर। कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिले में अन्य राज्यों से आ रहे मजदूरों व अन्य लोगो की जांच कर उन्हें गृह जिले में प्रशासन द्वारा भेजा जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ संगीता भारती ने बताया कि 29 अप्रेल तक जिले में कोरोना जाँच के 235 सेम्पल लिये गए है। इनमे से 167 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है बाकी 51 जॉच रिपोर्ट आना बाकी है, इनमे 13 नए सेम्पल भी शामिल है।
नीमच जिले में अब तक कोई कोरोना पोजिटिव केस नहीं पाया गया है। बाहर से आए व्यक्तियों की संभावित सर्दी, खांसी, बुखार के कुल 20 हजार 948 लोगो की जाँच की गई। इनमें 407 लोगो में से 342 की स्क्रीनिंग जॉच की एवं सभी की होम क्वारेंटाइन अवधि भी पूरी हो गई है। नीमच में कुल 1059 व्यक्ति आए है। इनमे 1128 लोगो की होम क्वारेंटाइन अवधि भी पूरी हो गयी है। आइसोलेशन वार्ड में 3 व्यक्तियों के जाँच सेम्पल लिए गए है। उन्हे भर्ती किया जाकर उपचार जारी है, वे सभी स्वस्थ है। जिलास्तर एवं ब्लॉकस्तर पर क्वारेंटाईन सेंटर में 29 लोगो को रखा गया। वे सभी स्वस्थ है। डॉ भारती ने सभी से अपील की है कि कोई भी बाहर से आने वाला व्यक्ति जिसमें सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण हो, तो वे जिला चिकित्सालय में आकर दिखाए और कंट्रोल रूम में सूचना दे। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम कोंटेक्ट ट्रेसिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कर सके।
जिलास्तर पर कंट्रोल रूम 07423228501 पर सम्पर्क करे और अधिक जानकारी के लिए काल सेंटर 104 और 181 पर कोरोना सम्बन्धी जानकारी ली जा सकती है।